Bihar Weather Updates: बिहार में बदला मौसम का मिजाज,बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी ठंड

 Bihar Weather Updates: बिहार में बदला मौसम का मिजाज,बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी ठंड

बिहार के मौसम आज सोमवार से बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ और उससे उपजी परिस्थितियों की वजह से बीते दिन रविवार दोपहर के बाद से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाये हुए हैं। अधिकतम तापमान में कमी आई। हालांकि न्यूनतम तापमान में लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी देखी गई है। मौसम विज्ञान के अनुसार राज्य में बारिश होने की भी संभावना हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज सोमवार को राज्य के अधिकतर भाग में बादल छाये रहेंगे। दिन का तापमान 3-4 दिनों तक नीचे आएगा। जिससे कई जिलों में शीतलहर की आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमान के अनुसार 27 से बारिश के आसार थे। लेकिन अब 28 दिसंबर को कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। 29 दिसंबर को बारिश का दायरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

आपको बता दें बारिश के कारण राज्य भर में कनकनी बढ़ जाएगी। बारिश व शीतलहर की स्थिति 30 दिसंबर तक रह सकती है। लेकिन मौसम 31 दिसंबर के बाद ही साफ होने की संभवना । पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान गया में 8.1 डिग्री दर्ज किया गया है। राजधानी पटना में मौसम बदलने लगा है। रविवार को दिनभर धूप में गर्मी न होने से ठंड का अहसास हुआ। धूप निकली लेकिन दोपहर बाद गायब हो गई।

संबंधित खबर -