Bihar Weather:बिहार में बहुत जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शुरू 

 Bihar Weather:बिहार में बहुत जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शुरू 

बिहार में बहुत जल्द कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा I अभी जो ठंड पड़ रही है वह सामान्य से 2-3 डिग्री कम है I अब पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है I पटना मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं होगा लेकिन दो-दिनों बाद चार से पांच दिसंबर के बीच राज्य का तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है I

आपको बता दें आज यानी सोमवार दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है I हालांकि वर्षा नहीं होगी I दिन का तापमान गिरेगा क्योंकि चक्रवाती तूफान फेंगल उत्तर तमिलनाडु एवं पुदुचेरी तट के बीच पुदुचेरी के पास 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति पार कर गया है I एक पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से औसत 5.8 किलोमीटर ऊपर पश्चिमोत्तर भारत से पश्चिम दिशा में मौजूद है I

इसके साथ ही उत्तर भारत में समुद्र तल से औसत 12.6 किलोमीटर ऊपर 120 नॉट की हवाएं चल रही हैं I इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार के कुछ क्षेत्रों में विशेषकर झारखंड से सटे जिलों जैसे बांका, जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में मध्यम से उच्च स्तर के बादल देखे जा सकते हैं I इसका असर नालंदा, पटना और जहानाबाद में भी देखने को मिल सकता है I मौसम विभाग के अनुसार कल (मंगलवार) बिहार में घना कोहरा छाया रह सकता है I इसके अलावा शीतलहर की भी उम्मीद है I क्योंकि पछुआ हवा के प्रवाह में बढ़ोतरी होगी I

संबंधित खबर -