Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 

 Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 

बिहार के सभी जिलों के मॉनसून में बदलाव और वर्षा में कमी देखी जा रही है I मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को राज्य के कुछ जिलों में हल्की तो कुछ शहरों में मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है I हालांकि कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है I उत्तर पूर्व में अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा में और दक्षिण बिहार के एक-दो जिलों में बिजली चमकने, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है I साथ ही हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है I

आपको बता दें आज गुरुवार की सुबह मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, गया, नवादा, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना और भोजपुर जिले में भी हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी दी गई है I कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना है I इन जिलों में सुबह से ही बद्रीनुमा मौसम बना है I मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक कोई बदलाव की संभावना नहीं है I

वही बीते बुधवार को बिहार के 25 जिलों में वर्षा दर्ज की गई, लेकिन सभी जिलों में हल्की या बहुत हल्की बारिश हुई है I मंगलवार की शाम और बुधवार की सुबह के बीच सहरसा में 17.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई I इसके अलावा अन्य सभी जिलों में हल्की वर्षा हुई I नवादा में 7.4 मिलीमीटर, सुपौल में 7, बक्सर में 4.4, मुजफ्फरपुर में 4.2, भभुआ में 3.8, गया में 3.2 मिलीमीटर वर्षा हुई I बाकी अन्य जिलों में इससे भी कम वर्षा हुई I राजधानी पटना समेत जमुई, औरंगाबाद, भोजपुर, भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, मुंगेर, मधुबनी, नालंदा, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, अरवल, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, मधुबनी, कटिहार और मधेपुरा जिले में हल्की बरसात दर्ज की गई I इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था I

संबंधित खबर -