Bihar Weather : बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, 9 शहरों में भारी वर्षा के आसार
मौसम विभाग द्वारा आज बुधवार को बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की चेतावनी दी गई है। इन 9 जिलों में भारी वर्षा के आसार है। जिनमें सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल हैं । इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार की सुबह 5:47 बजे से लेकर 8:47 बजे के बीच प्रदेश के 18 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई । बताया गया कि अरवल, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पटना, भोजपुर और सारण जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है ।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार शाम से लेकर मंगलवार दोपहर के बीच सबसे अधिक पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 171.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि जिले के जलालगढ़ में 170.2 मिलीमीटर और बनमनखी में 142.6 मिलीमीटर बारिश हुई है । वही अररिया के रानीगंज में 164.2 मिलीमीटर, अररिया शहरी क्षेत्र में 158.5, फारबिसगंज में 135, नरपतगंज में 122 मिलीमीटर, कटिहार जिले के कदवा में 125.8 मिलीमीटर, सुपौल के निर्मली में 121 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।