Bihar Weather : बिहार में बदला मौसम का मियाज, पछुआ हवा की संभावना
बिहार में आगामी 3 से 4 दिनों में बारिश का दौर खत्म हो सकता है। आज शुक्रवार से राज्य में पछुआ आने की संभावना है। जिसका असर बारिश पर पड़ेगा। हालांकि आज भी कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य का मौसम अब बदल रहा है। राज्य के दक्षिणी पूर्वी भाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिला में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। लेकिन, राज्य में उत्तर पछुआ हवा से बहने की संभावना है। जिसके कारण मौसम शुष्क बना रहेगा I
आपको बता दें पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार को कुछ स्थानों पर बारिश हुई। पछुआ हवा के असर से तापमान सामान्य हो रहा है। दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की ठंड रहती है। आगामी तीन-चार दिनों में ठंड होने के आसार हैं I