Bihar Weather: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी, 4 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है I बीते दिन मंगलवार को राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई है I आज बुधवार यांनी 25 सितंबर को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने वाला है I मौसम विभाग ने आज चार जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है I इन चार जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज और पश्चिम चंपारण शामिल हैं I इसके अलावा मौसम विभाग में अररिया, पूर्णिया और कटिहार के लिए भी अलर्ट जारी किया है I इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है I
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला है I इसके प्रभाव से आज राज्य के कई जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना बन रही है I कई जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान है I मौसम विभाग ने आज बुधवार की सुबह से ही करीब 19 जिलों में बिजली चमकने के साथ वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है I इसमें राजधानी पटना के अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, दरभंगा, मधुबनी, औरंगाबाद, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार शामिल है I
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 43.4 मिलीमीटर के साथ सबसे अधिक वर्षा बांका में हुई है I कटिहार में 43.5 मिलीमीटर, पूर्णिया में 42.4, नालंदा में 37.2 मिलीमीटर, भागलपुर में 35, मुंगेर में 35, मधेपुरा में 26, बेगूसराय में 24.4, पटना के मोकामा में 23.5, खगड़िया में 22.02, अररिया में 22, लखीसराय में 20.2, नालंदा में 20 और गया में 18.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है I इसके अलावा मंगलवार देर शाम में वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा और सुपौल में भी मध्यम स्तर वर्षा दर्ज की गई है I