Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी पानी के आसार,येलो अलर्ट जारी

 Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी पानी के आसार,येलो अलर्ट जारी

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, जिसके कारण कई जिलों में आज शुक्रवार को आंधी पानी के आसार हैं I वही कई जिलों में बारिश के भी संकेत मिले हैं I मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से आज कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है I कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है I

मौसम विभाग ने आज शुक्रवार की सुबह कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है I मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के कुछ भागों में आज मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है I समस्तीपुर जिले के कुछ भागों में भी ऐसा ही रहेगा I इसके अलावा मधेपुरा और मधुबनी जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है I

आपको बता दें इन सभी जिलों में 30 से 40 किलो मीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है I इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है I इसके अलावा गोपालगंज, सीवान जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है I इन दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है I लोगों से अपील की गई है कि पेड़ के नीचे न रहें I बिजली के खंभों से दूर रहें I बिना काम के घर से बाहर न निकालें I

 

संबंधित खबर -