Bihar Weather:बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
बिहार के विभिन्न जिलों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाली है I पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी के कारण दिन के समय में लोगों को सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया था I परंतु मौसम का रुख बदलते ही शाम के समय तेज हवा के साथ बूंदाबांदी बारिश हुई I जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है I बताया जाता है कि मौसम विभाग में पूर्व में कई बार बारिश होने की संभावना जताई थी I
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में बूंदाबांदी बारिश होने की बात कही है I बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान अधिक रहने के कारण लोग परेशान थे और भीषण गर्मी से काफी परेशानी झेलनी पड़ रहे थे I परंतु ऐसी स्थिति में अचानक मौसम कि रुख मोड़ते ही शाम के समय में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज हवा से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है I
मौसम वैज्ञानिक डॉ.अब्दुल सत्तार के मुताबिक पिछले 3 दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35.6 एवं 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा I इस दौरान औसत सापेक्ष आर्द्रता 83% सुबह में एवं दोपहर में 54% रहा इस दौरान हवा की औसत गति 6.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ चली I