Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
बिहार के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है I दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में आज और कल यानी शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने कि संभवना है I इसके साथ ही प्रदेश में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है I अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है I कई स्थानों पर बिजली के साथ ही बादल गरजेंगे I राजधानी पटना में भी आज बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्की बारिश भी हो सकती है I
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 जबकि न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है I पटना में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बिजली चमकने की संभावना है I पटना में तीन अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रह सकता है I
आपको बता दें बारिश की संभावना ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है I खासकर किसानों के लिए चेतावनी जारी की गई है I किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी फसल को बचाना है I साथ ही किसानों से कहा गया है कि वे बारिश के दौरान खेतों में न जाएं, क्योंकि आकाशीय बिजली गिर सकती है I इसके साथ ही मौसम में बदलाव की वजह से स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है I क्योंकि ऐसे समय में कई मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे रखी है I