Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 3 दिनों तक झमाझम बारिश से लोगों को मिलेगा राहत
बिहार के मौसम में आज मंगलवार से पूरी तरह बदलाव दिखने वाला है । मौसम विभाग के अनुसार 7-9 मई तक राज्य के सभी जिलों में खासकर उत्तर बिहार के सभी जिलों में प्री मानसून की संभावना है और अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश के संकेत हैं । साथ ही सभी जिलों में वर्षा के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्व हवा चलने का पूर्वानुमान है ।
राज्य के सभी जिलों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है । मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है । इनमें उत्तर पूर्व भाग के किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार जिले में अधिक वर्षा की चेतावनी दी गई है, जबकि शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर जिले में भी मध्यम दर्जे की वर्षा के साथ बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है ।
इसके अलावा मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मुजफ्फरपुर, सारण, सिवान और वैशाली जिले के कई जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी है । इन सभी जिलों में कुछ कुछ स्थानों पर झोंके के साथ हवा की गति 40- 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है । मंगलवार को दक्षिण बिहार में भी तापमान में बढ़ोतरी के आसार नहीं है । दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने के साथ कई जिलों में बूंदाबांदी वर्षा तो कुछ-कुछ जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बर्षा दर्ज की जा सकती है। उत्तर बिहार से सटे राजधानी पटना सहित बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर में भी वज्रपात के साथ तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है ।