Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना
बिहार में कल मंगलवार से मौसम का मिजाज बादल गया है I पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य शहरों में मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा था I मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 3 दिनों तक बिहार में झमाझम बारिश का क्रम जारी रहेगा I बिहार के चार जिलों में सोमवार से ही बारिश जारी है I
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक मंगलवार से बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है I मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले तीन दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों खासकर दक्षिण और पूर्वी बिहार के कई इलाके में अगले 3 दिनों तक प्री मानसून सक्रिय रहने की का पूर्वानुमान है I मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी दी गई है कि 19 मार्च से 22 मार्च 2024 के दौरान मौसम का मिजाज बदला रहेगा Iअधिकांश जिलों में बिजली चमकने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है I
आपको बता दें कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से औसत 5.8 अपनी धुरी पर 30 डिग्री उत्तर अक्षांश 68 डिग्री पूर्वी देशांतर में मौजूद है I जिसके प्रभाव से आज 19 मार्च से 22 मार्च तक राज्य के अधिकांस जिलों में मेघ गर्जन और बज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है I इसके साथ ही तीन दिनों तक तेज हवा 30 डिग्री से 40 डिग्री तक चलने का पूर्वानुमान है I सोमवार देर शाम से ही राज्य के पूर्वी भाग के जमुई, भागलपुर, बांका और मुंगेर जिले में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन का एलर्ट जारी किया गया I मंगलवार को राजधानी पटना सहित दक्षिण भाग के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली I आज 20 मार्च को राज्य के अधिकांश जिलों में वर्षा होने की चेतावनी दी गई है I