Bihar Weather:  बिहार में तेज बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश की संभवना

 Bihar Weather:  बिहार में तेज बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश की संभवना

बिहार का मौसम बारिश के कारण भले ही सुहाना हो गया है लेकिन तेज हवाएं और वज्रपात कुछ इलाकों में परेशानी का सबब बन गई है I वज्रपात से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है I पटना मौसम विभाग ने आज शनिवार को कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है I

मौसम विभाग के मुताबिक आज 11 मई को उत्तर बिहार के भाग के 19 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है I जिन जिलों में मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की  संभावना है, उनमें  मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सीवान, शिवहर, सारण,  मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर , मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया अररिया और किशनगंज, शामिल है I

आपको बता दें मौसम विभाग ने बिहार के दक्षिणी हिस्सों के इलाकों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन इन जगहों पर भी हल्की बारिश होने की संभावना है I इससे तापमान में गिरावट भी आएगी I शनिवार को हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा रहेगी I बीते 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद और सबसे कम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर का दर्ज किया गया I 11 मई को बिहार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है I 13 मई तक बिहार में मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है I

संबंधित खबर -