Bihar Weather: बिहार के 23 जिलों में यलो अलर्ट जारी, पटना समेत इन जिलों में घना कोहरा

बिहार में पिछले चार दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर ही बिहार समेत आसपास के राज्यों में पड़ा है। शनिवार सुबह पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, गोपालगंज, बक्सर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला।

आपको बता दें ठंड को लेकर 23 इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। कहा है कि इन जिलों में कोल्ड वेव चलने के आसार हैं। साथ ही कोहरा भी काफी देर तक छाया रहेगा। जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में अगले तीन घंटे तक कोहरा छाये रहने की प्रबल संभावना है। वहीं पश्चिम और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में अगले तीन घंटे तक अत्यंत घना कोहरा छाये रहने की प्रबल संभावना है।