तेलंगाना में चेक पोस्ट को चकमा देने की कोशिश में बाइक सवार की मौत
देश में अक्सर सेफ ड्राइविंग करने को लेकर जागरूकता चलाया जाता है। लेकिन युवा वर्ग के लोगों के द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग को नजरअंदाज करने के मामले सामने आते रहे है। वे फिल्मों व अन्य रेस ड्राइविंग से प्रेरित होकर दुर्घटना के शिकार असल जिंदगी में हो जाते है। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि तेलंगाना में तेज गति से चेक पोस्ट को पार करने के चक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो जाती है। यह रूह कंपा देने वाला वीडियों सोशल मीडिया पर शनिवार को आया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेलांगना के जनाराम मंडल इलाके के तहत गांव थापलापुर वन विभाग के चेकपोस्ट से बचने की कोशिश में बाईक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वीडियों में बाइक को चेक पोस्ट के नजदीक पहुंचने पर पुलिसकर्मी हाथ हिलाते हुए बाइक रोकने के लिए कहता है। बाइक चला रहा व्यक्ति पुलिसकर्मी की बात नहीं मानते हुए चेक पोस्ट पर लगे बैरिकेड्स को सर नीचा करके पार गया। लेकिन बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति सर नीचा समय पर नही कर सका जिस वजह से उसके सिर बैरिकेड्स से टकरा गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान लक्सेटिपेट मंडल के अंतर्गत कोठागुडेम गांव का रहनेवाले सुदावेनी वेंकेटेष गौड़ (30 वर्षीय) के रूप में की गयी है। बैरिकेड्स से सर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी, यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। बाइक चलाने वाले की पहचान पाठा कोम्मुगुडेम निवासी बांदी चंद्रशेखर के रूप में की गयी है। बाइक चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।