बाइक सवार पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत
जानीपुर थाने के अंतर्गत ब्रहमस्थानी के करीब नौबतपुर से आ रहे पिता-पुत्री को बालू लोडेड ट्रक ने कुचल दिया जिससे बाइक सवार पिता-पुत्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मुतकों में फरीदपुर पंचायत के वीरनचक निवासी टुन्नु राम व उसकी पुत्री अंजली कुमारी (10 वर्ष) शामिल है।
सड़क हादसे के बाद लोगों ने एनएच 98 ब्रहमस्थानों के पास मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर जानीपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। थानाअध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे के जाम व प्रदर्शन के बाद स्थानीय मुखिया नीरज कुमार की पहल और मुआवजा के आष्वासन पर जाम हटाया जा सका। इसके बाद पुलिस ने षव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक टुन्नू राम पेषे से मजदूर था, वह नौबतपुर किसी काम से अपने पुत्री के साथ गया था, वहां से लौटने के दौरान ब्रहमस्थानी के करीब बालू लोडेड ट्रक अचानक बैक करने के लगा। अंधेरे की वजह से बाइक सवार पिता-पुत्री ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे घअना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार होने में सफल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। टुन्नु की पत्नी उर्मिला देवी अपने पति और पुत्री कि खबर सुनते ही बदहवास हो गई। उर्मिला की दो पुत्री अंजली छोटी थी। जानीपुर थानाअध्यक्ष ने बताया कि चालक फरार हो गया है उसे तलाश की जा रही है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।