बिहार पंचायत चुनाव में इस बार फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए लगेंगी बायोमेट्रिक मशीन
बिहार पंचातय चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी कर रहा है। ऐसे में चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर खबर सामने आ रही है। इस बार चुनाव में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी फर्जी वोटिंग करने वालों की खैर नहीं होगी।
आयोग चुनाव में पहली बार EVM का प्रयोग करने के साथ कई तरह के नए प्रयोगों को मूर्त रूप देने में लगा हुआ है।बता दें कि बिहार सरकार के सहमति मिलने के बाद हर मतदान केंद्र पर एक बायोमेट्रिक मशीन लगाने की योजना है। मतदान केंद्र पर वोट देने आए मतदाता की बायोमेट्रिक मशीन के जरिए पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद EVM और बायोमेट्रिक मशीन लगाने का प्रस्ताव तैयार है। इसके साथ ही और भी पांच तरीका है जिससे वोटर्स की पहचान की जाएगी।जिसके तहत वोट डालने के लिए आने वाले वोटर का फिंगरप्रिंट लिया जाएगा। फेस रीडिंग की भी योजना है। मतदान केंद्र पर इपिक से मिलान किया जाएगा। सुरक्षा की इस चाक चौबंद व्यवस्था के जरिए बोगस वोटर्स की आसानी से पहचान हो जाएगी।