नीतीश कुमार के कैबिनेट में बीजेपी- जेडीयू के 7 -7 मंत्री , भाजपा के खाते में दो डिप्टी CM भी

नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसे लेकर पटना में गहमागहमी चल रही है. आज राजभवन में शाम 4.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

बता दें कि मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है. इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 7 BJP, 7 JDU, 1 HAM और 1 VIP के कोटे से मंत्री बन सकते हैं.

मंत्रियों के नाम पर मुहर
बता दें कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में 36 मंत्री बन सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार के कैबिनेट की ज्यादातर सीट अभी खाली ही रहेंगी. इस वक्त 16 मंत्रियों के शपथग्रहण की खबरें आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की ओर से आज बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह मंत्री बन सकते हैं. कुछ और नाम का तय होना बाकी है.

बिहार को मिलेंगे दो डिप्टी सीएम
वहीं बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय मंत्री बन सकते हैं. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है. इस तरह से बिहार में इस बार 2 डिप्टी सीएम बन सकते हैं. बीजेपी की ओर से भी कुछ नाम पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है.
