भाजपा सरकारों ने जनकल्याणकारी योजनाओं से देश प्रदेश संवारा

 भाजपा सरकारों ने जनकल्याणकारी योजनाओं से देश प्रदेश संवारा

औरंगाबाद विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय लखावटी के प्रांगण में बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूपशहर विधायक संजय शर्मा रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने देश प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है । तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया और उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराया है। जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को समान रूप से मिला है। गरीबों का जीवन स्तर सुधरा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला योजना आयुष्मान भारत योजना शौचालय निर्माण योजना फ्री राशन योजना प्रधानमंत्री स्व निधि योजना किसान सम्मान निधि को गिनाते हुए कहा कि सभी धर्म जाति समुदाय को इनका लाभ मिलता रहा है पूर्ववर्ती सरकारें अपने व्यक्तिगत लाभ को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को बनातीं थीं।

प्रधान मंत्री गारंटी योजना गांव गांव पहुंचे इसके लिए प्रचार वाहन द्वारा भाजपा के नौ साल की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।इससे पूर्व प्रधान विपिन शर्मा ने विधायक संजय शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में कुछ सरकारी विभागों के अधिकारियों ने गैरहाजिरी लगाई जिसके चलते विधायक ने उनकी गतिविधियों की सूचना जिलाधिकारी को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदायगी की गई, शीशपाल सिंह, अंकित सैनी जयंत चौधरी अतुल कुमार पंचायत सेकेट्री आदि मौजूद रहे I

संबंधित खबर -