बीजेपी अभी से ही शुरू कर दी लोकसभा चुनाव की तौयारी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बदलेगा देश का माहौल
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामजन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम का ट्रेलर दिखाई देने वाला है I 30 दिसंबर वो तारीख है, जब देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजरें भी अयोध्या पर टिकी हुई होंगी I प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का ट्रेलर इसलिए क्योंकि 30 दिसंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना सिर्फ अयोध्या पहुंच रहे हैं, बल्कि अयोध्या की सड़कों पर उनके करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड शो करने का प्लान है I
आपको बता दें पीएम मोदी का ये अयोध्या दौरा कई मायनों में खास है I अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में पूरी हो चुकी कई योजनाओं को समर्पित करेंगे I अगली योजनाओं का ऐलान करेंगे. 30 दिसंबर को मोदी सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पहुंचेंगे I जानकारी के मुताबिक यहां से वो अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे I पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे और माना जा रहा है कि 2 लाख से ज्यादा की भीड़ जमा हो सकती है I
मालूम हो कि अयोध्या का संपूर्ण कार्यक्रम अभी बाकी है और 30 दिसंबर को उसकी पहली झांकी दिखाई देगी I सवाल ये कि 2024 के पहले ओपिनियन पोल में उत्तर भारत में अगर बीजेपी अभी से ही विरोधियों को पस्त करती दिखाई दे रही है तो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कैसा माहौल होगा I दरअसल, राम मंदिर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे बड़ा दांव माना जा रहा है I उत्तर भारत रीजन में लोकसभा की कुल 180 सीटें हैं और इन 180 सीटों पर एनडीए गठबंधन को करीब 50 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं I जबकि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 36 फीसदी वोट, जबकि अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जा रहे हैं I