बिहार में भाजपा नेता ने 15 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता एवं गया से पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कोविड वायरस से उत्पन परस्थिति को नियंत्रण करने हेतु प्रदेश के सीएम नीतीष कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिषोर प्रसाद, रेणू देवी से राज्य में सख्त पंद्रह दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की अनुरोध किया है।
भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कोविड वायरस का संक्रमण प्रदेष के गांवों तक तेजी से फैलने को लेकर चिंता जाहिर की हैं। इस कोरोना काल में राज्य के गांवों में शादी विवाह के कार्यक्रमों में भीड़ जमा हो रही है। जिस वजह से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है।
अभी प्रदेष सरकार के मुताबिक दिन के चार बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन बाजारों में चार बजे के पूर्व काफी भीड़ देखी जा रही है। सरकार द्वारा चार बजे दुकान बंद किए जाने को लेकर इसके पूर्व ही लोग बाजार में उमड़ पड़ते है।
इसके बाद प्रदेष में धारा 144 सरकार द्वारा लगाया गया है। लेकिन प्रदेश में बारात निकलने एवं शादी समारोहों का आयोजन चालू रहता है। ग्रामीण इलाकों में एक गांव से दूसरे गांवों में बारात जाती है। बारातीयों की संख्या सैंकड़ों में रहने की वजह से कोविड का संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती हैं अभी बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।