बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान पर माइक तोड़ने का आरोप,स्पीकर ने दो दिन के लिए किया निलंबित

 बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान पर माइक तोड़ने का आरोप,स्पीकर ने दो दिन के लिए किया निलंबित

आज मंगलवार को बजट सत्र के दौरान सदन में बीजेपी और सत्ता पक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुआ I बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान पर माइक तोड़ने का आरोप लगा है I सदन में सत्ता पक्ष ने माफी मांगने के लिए कहा I इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ I माफी नहीं मांगे जाने के बाद स्पीकर ने दो दिन के लिए बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया I इसको लेकर बीजेपी सदन से वॉकआउट कर गई I

आपको बता दें दूसरे सत्र में सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने स्पीकर से कहा कि BJP विधायक लखेंद्र पासवान ने असंसदीय आचरण का परिचय दिया है I वह माफी मांगें नहीं तो उनपर कार्यवाई के लिए हम लोग प्रस्ताव लाएंगे I इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उन्हें बोलने दिया जाए I उन्होंने कहा कि लखेंद्र पासवान ने माइक नहीं तोड़ा है I न वेल में जाकर उन्होंने हंगामा किया I बल्कि गलत शब्द का प्रयोग किया I

वही संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि लखेंद्र पासवान आप झूठ बोल रहे हैं I आंबेडकर का अपमान कर रहे. इतना होने के बाद विजय चौधरी ने सदन में स्पीकर से कहा कि लखेंद्र पासवान को माइक तोड़ने और सदन में बेवजह हंगामा करने के लिए सदन की कार्यवाही से दो दिन के लिए निलंबित किया जाए I मैं प्रस्ताव देता हूं I उसके बाद स्पीकर ने दो दिन के लिए निलंबित कर दिया I इस पर बीजेपी सदन से वॉकआउट कर गई I

संबंधित खबर -