भाजपा विधायक संजय सिंह ने कोरोना काल में दिए एक करोड़ 50 लाख
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रहें है. लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह कोरोना की विकट घडी में लोगों की मदद और उनके स्वास्थय सुरक्षा को सुनिश्चित करने को जी खोल कर सामने आ रहे है. बृहस्पतिवार को लालगंज विधायक संजय सिंह ने अपने विकास निधि से एक करोड़ 50 लाख रूपये तक की राशि के व्यय की घोषणा की है. यह राशि लालगंज रेफेरल अस्पताल में आवश्यक उपकरणों को तत्काल खरीदने में खर्च किये जायेंगे.
विधायक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को लिखे एक पत्र को साझा करते हुए इस बात की घोषणा की. पत्र में उन्होंने लालगंज रेफरल अस्पताल और भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक ऑक्सीजन प्लांट, 2 वेंटिलेटर मशीन, एक एडवांस लाइफ अम्बुलेंस, 30 ICU बेड, ढाई सौ PPE किट, 50 ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 ओक्सिमीटर, और 2 एक्सरे मशीन जल्द से जल्द खरीदने की अनुशंसा की है. ये सभी उपकरण कोरोना काल में अति महत्वपूर्ण है और अस्पतालों में कमी से जूझ रहें है. इन उपकरणों को जल्द से जल्द खरीदने के लिए विधायक संजय सिंह ने अपने विकास निधि से एक करोड़ 50 लाख रूपये तक का खर्च वहन करने की बात कही है. बता दे कि संजय सिंह इसके पहले भी राम मंदिर निर्माण के लिए अपने वेतन से एक लाख 11 हजार रूपये का चंदा दे चुके है.
अब आते है दूसरी बड़ी खबर की ओर लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोक पाने के हर संभव प्रयास के बाद बृहस्पतिवार को वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जिले में नए प्रतिबंधों की घोषणा कर दी. ये प्रतिबन्ध सप्ताह के अंत में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को कठोर रूप से लागू होंगे. लागु प्रतिबंधो के मुताबिक़ कुछ आवश्यक सामग्रियों जैसे खाद्य वस्तुए और स्वास्थय संबंधी सुविधाओं के अलावा सभी तरह की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसकी सूचना खुद जिलाधिकारी उदिता सिंह ने दी .
इसके अलावा अन्य दिनों में भी राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देश जारी रहेंगे, जैसे शाम चार बजे तक दुकानों को बंद कर लेना और शाम 6 बजे से कर्फ्यू इत्यादि. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जारी बयान में कहा कि प्रशासन क्षेत्र में सजग रहेगी और उल्लंघन करने वालों पर कारवाई भी की जायेगी. यह आदेश आगामी 15 मई तक के लिए जारी किया गया है.