BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल विपक्ष पर कसा तंज, कहा ‘राहुल गांधी शायद इटली की वैक्सीन के इंतजार में हैं

 BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल विपक्ष पर कसा तंज, कहा ‘राहुल गांधी शायद इटली की वैक्सीन के इंतजार में हैं

बिहार के मोतिहारी जिले के BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी दलों के नेताओं को देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है, इसीलिए ये लोग कोरोना का टीका अपने देश का नहीं लेना चाहते हैं।

साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने रुस की वैक्सीन लगवाई है, उसी तरह राहुल गांधी शायद इटली की किसी वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। आगे कहा कि मैं कांग्रेस नेता को कहना चाहता हूं कि इटली की किसी वैक्सीन का अभी-अभी दूर-दूर तक आने की कहीं कोई संभावना नहीं है।

इतना ही नहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ‘डॉक्टर्स डे’ पर पूर्वी चंपारण के बनकटवा पीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि रूस निर्मित ‘स्पूतनिक-वी’ टीका लगवाकर दोनों भाइयों ने साबित कर दिया है कि उन्हें अपने देश में बने टीके पर विश्वास नहीं है,जो कि बेहद दुखद बात है।

संबंधित खबर -