भाजपा-राजद कार्यकर्ताओं का खुसरूपुर में मारपीट, धरने पर बैठे विधायक

 भाजपा-राजद कार्यकर्ताओं का खुसरूपुर में मारपीट, धरने पर बैठे विधायक

बख्तियारपुर के भाजपा से विधायक रणविजय सिंह अपने समर्थकों के सहित बड़ा हसनपुर में बूथ अध्यक्षों की बैठक में जा रहे थे, इसी बीच खुसरूपुर में राजद कार्यकत्ताओं के वाहन में टक्कर लग गयी। वाहन में टक्कर लगने के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में वादविवाद एवं मारपीट शुरू  हो गया। इसकी सूचना मिलने राजद के पूर्व विधायक अनिरूद्ध यादव मौके पह पहुंच गए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में टकराव में स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन मामला बढ़ने से पहले इसी बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और दोनों दलों की कार्यकर्त्ताओं को समझाकर शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ बड़ा हसनपुरा बूथ सम्मेलन के लिए के लिए जा रहे थे। भुसकी टेम्पो स्टैंड खुसरूपुर नगरनौसा सड़क के पास काफिले में कुंवर पासवान बिहार प्रदेष कार्यसमिति की गाड़ी में राष्ट्रीय जनता दल समर्थकों ने टक्कर मार दी। कुंवर पासवान ने इसपर आपत्ति जताई तो उनलोगों ने उनके साथ और गाड़ी में बैठे अन्य लोगों के साथ अभद्रता एवं मारपीट की। इस मारपीट में जलंधर यादव, अजीत यादव, रामानंद यादव को चोट आई है।
काफिले में आगे बढ़े विधायक को सूचना मिली तब वे लौटकर घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक राजद कार्यकर्त्ताओं काफी संख्या में आ गए थे। विधायक से सूचना मिलते ही खुसरूपुर थानाअध्यक्ष सरोज कुमार, फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थानाअध्यक्ष सकेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपितों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलंधर कुमार ने ज्वाला यादव, मुकेष यादव व संजीत यादव पर सोने की चेन छीनने, मारपीट करने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल भाजपा-राजद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में तनाव व्याप्त है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -