बिहार विधानसभा के चौथे दिन भी BJP का हंगामा, राज्य सरकार करेगी अनुपूरक बजट पास
बिहार विधानसभा का चौथा दिन यानी आज भी हंगामे से भरा रहने की उम्मीद है I आज सुबह पौने 11 बजे से बिहार विधानसभा के मुख्य गेट पर BJP प्रदर्शन कर रही है I बताया जा रहा है कि आज प्रश्वकाल से सदन के कार्यवाही की शुरूआत होगी I उसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में सरकार प्रश्वों का उत्तर देगी I आज भी पूरी संभावना है कि BJP छपरा में जहरीली शराबकांड पर नीतीश सरकार को घेरेगी I
आपको बता दें अभी सदन की कार्रवाही आसानी से चलती हुई नहीं दिख रही है I सरकार वित्तीय वर्ष 2022- 23 के द्वितीय अनुपूरक बजट को सदन में दूसरे हाफ में पेश करेगी I शीतकालीन सत्र में चर्चा के बाद ही सरकार इसे पास करेगी I दूसरा अनुपूरक बजट 19048 करोड़ रुपये का है I इससे पहले ही सदन के सामने 13 दिसंबर को रखा गया था I
बताया जा रहा है बिहार विधानसभा के शीतकालिन सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे I इनका जवाब प्रभारी मंत्री देंगे I इसके साथ ही, सरकार की कोशिश होगी की हर हाल में आज सदन चले ताकि सरकारी काम को पूरा किया जा सके I