होल्डिंग टैक्स बढोतरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन

 होल्डिंग टैक्स बढोतरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन

5 जून रविवार को भारतीय जनता पार्टी का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम जेपी चौक पुराना नगर निगम के नजदीक आयोजित किया गया। धरना कार्यक्रम कीअध्यक्षता नगर अध्यक्ष हरमिदर सिंह बग्गा एवं कार्यक्रम का संचालन जयशंकर सिकु सिंहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नि० महापौर सुनील पासवान ने बताया कि झारखंड सरकार के पंचायत चुनाव के बीच में गुपचुप ढंग से निर्णय लेकर झारखंड प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स में सर्किल रेट को आधार बनाकर 300 प्रतिशत तक की वृद्धि का पत्र जारी कर दिया है जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में हम सबों की जानकारी में पहली घटना है जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है।

जिला महामंत्री संदीप डगैच ने बताया कि धरना कार्यक्रम के माध्यम से गिरिडीह भाजपा का एक शिष्टमंडल उप नगर आयुक्त गिरिडीह नगर निगम के द्वारा महामहिम राज्यपाल झारखंड को सौंपा एवं साथ ही साथ उप नगर आयुक्त से निम्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई जिसमें भवदीय स्तर से राज्य सरकार को बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस लेने हेतु निर्देशित किया जाए ताकि प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस ना करें! जिला मंत्री नवीन सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में बरसों बरस से रह रहे दुकानदार भाइयों हेतु दुकान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं गरीब भूमिहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाए I

वहीं राजेश जयसवाल ने बताया कि गिरिडीह नगर निगम के संवेदक काफी लेस में निविदा लेकर घटिया गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कर रहे हैं जिस पर अविलंब रोक लगाई जाए। बताया जा रहा है उप नगर आयुक्त ने आश्वासन देकर कहां कि इन तीनों बिंदुओं पर चर्चा कर राज्यपाल महोदय को इस पत्र को तुरंत भेजने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में नगराध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, निवर्तमान महापौर सुनील पासवान ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नू कांत सहाय, कोडरमा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, नगर मंत्री जयशंकर सिन्हा सिंकू, मोतीलाल उपाध्याय, राजेश जायसवाल, अनिल मिश्र, एससी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश दास जिला, संतोष गुप्ता, शंकर पंडित, चेता दास, रवि जी, पियूष सिन्हा, बॉबी, सन्नी समेत रागिनी लहिरी, तनुजा सहाय, कुसुम सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहे।

संबंधित खबर -