पीपीयू सहित अन्य यूनिवर्सिटी में हो रहे अनियमितता के लिए भाजयुमो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गुजरात प्रदेश प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राजभवन में बिहार के माननीय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी से मुलाकात कर पाटलिपुत्र विश्विद्यालय में अनियमितता, देर से सत्र, प्रोफेसर की कमी सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर मनीष कुमार ने कहा की पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों का सत्र देर से चलने के वजह से छात्रों को कई अच्छे अवसर से वंचित रहना पड़ रहा है। साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीय लाइब्रेरी का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया था जिसका प्रति माह लाखों रुपया का किराया विश्वविद्यालय देती है, निजी एजेंसी के आउटसोर्सिंग स्टाफ द्वारा लाइब्रेरी संचालित किया जाता है परंतु सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी जय प्रकाश ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से राज्यपाल महोदय को अवगत कराया।
इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतेंदु, प्रदेश मंत्री जितेंद्र, विक्की,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण यादव,अजय सिंह,प्रवक्ता सीमांत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जय प्रकाश,क्षेत्रीय प्रभारी जयंत सिंह भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य डॉ संजय,अशोक राय,संतोष यादव, संयोजक श्रीराम शर्मा,शिवम कुमार, भाजयुमो पटना महानगर महामंत्री राहुल रंजन,मयंक जायसवाल,उपाध्यक्ष शशि शेखर,राहुल देव, प्रवक्ता राहुल आनंद, संतोष कुमार, अजय सिंह आदि उपस्थित रहें।