ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
ग्रेटर नॉएडा इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालजी के सोशल क्लब द्वारा रक्तदान महादान की भावना को चरितार्थ करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्रेटर नॉएडा इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालजी और लक्ष्मी नारायण मंदिर (नोयडा) के सहयोग से 13 फ़रवरी को सुबह 09:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया था।जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोशल क्लब द्वारा आज दिनांक 13 फ़रवरी, 2024 को पीजीआईसीएच नॉएडा एवं जिम्स हॉस्पिटल, ग्रेटर नॉएडा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिनमें लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया ।
शिविर का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश कुमार गुप्ता जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक जीएनआईओटी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ.संजय कुमार कटियार (डीन एकेडमिक्स ) और डॉ. इकबाल अहमद खान (डीएसडब्ल्यू) की उपस्थिति में हुई। शिविर में काफी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थिओं रक्तदान किया। इस दौरान संस्थान के विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भी प्रसन्नता के साथ रक्त दान दिया।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ राजेश कुमार गुप्ता जी ने एम्स, नई दिल्ली से आये ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर, श्री बलराम जी , श्रीमती कमलेश सैनी बहन प्रभारी एवं प्रत्यारोपण समन्वयक नेशनल आई बैंक एम्स एवं जिम्स, ग्रेटर नॉएडा से आये सभी कार्यकर्ताओ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रक्तदान को अनमोल बताते हुए युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान एवं अंगदान के लिए आगे आने की पहल करने की अपील की। साथ ही सभी कार्यकर्ताओ को उसके नेक कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
सुबह 9 बजे से दोपहर 5 बजे तक ग्रुप क़े सभी मेंबर्स ,डायरेक्टर , शिक्षक एवं छात्रों ने अधिकतम संख्या मे रक्तदान किया । प्रत्येक रक्तदाता को जलपान और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ,इसे सफल बनाने के लिए, सभी शिक्षक एवं छात्रों द्वारा सुबह से ही जागरूकता अभियान चलाया गया और कृतज्ञता के भाव के रूप में लगभग 75 यूनिट बहुमूल्य रक्त प्राप्त किया गयI। एक स्वस्थ व्यक्ति अपने शरीर को बिना किसी नुकसान के हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। यह बहुत ही नेक काम है। संस्थान के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ग्रेटर नॉएडा इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालजी, सदैव रक्तदान जैसे समाजिक कार्यों में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है I