भागलपुर में बच्चों से भरी नाव पलटी, ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे बच्चे
बिहार के भागलपुर जिले में बच्चों से भरी नाव पलटने की ख़बर सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि आज मंगलवार को बाढ़ के बीच नाव पर सवार होकर बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे। तभी नाव तेज धार में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो बच्चे अभी लापता है। स्थनीय लोगों की मदद से बच्चों की खोज की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बता दें कि भागलपुर में नारायणपुर के पहाड़पुर के पास कोसी मरघट में बच्चों से भरी नाव पलट गई है। नाव पर कुल 18 बच्चे सवार थे। सभी ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने की ख़बर मिलते ही कोहराम मच गया स्थानीय लोगों की मदद से 16 बच्चों को बचा लिया गया है, लेकिन दो बच्चे लापता हैं।
बताया जाता है कि बच्चे नाव पर सवार होकर तेलडीहा से ट्यूशन पढ़ने पहाड़पुर आ रहे थे। नाव पर बच्चों के बीच चार बड़े लोग भी सवार थे। घटना के पीछे क्षमता से अधिक लोड होना बताया जा रहा है। लापता बच्चों में एक 10वीं की छात्रा और एक कक्षा छह का छात्र शामिल है। ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन की मदद से लापता बच्चों की खोज की जा रही है।