Boat ने अपने ट्रू वायरलेस इयरफोन Boat Airdopes 621 को भारत में लॉन्च कर दिया

 Boat ने अपने ट्रू वायरलेस इयरफोन Boat Airdopes 621 को भारत में लॉन्च कर दिया

Boat ने अपने ट्रू वायरलेस इयरफोन Boat Airdopes 621 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इयरबड्स की खासियत इसके साथ कम कीमत में मिलने वाली बैटरी है जो 150 घंटे तक का प्लेटाइम टाइम देती है। इसके अलावा Boat के इन Airdopes 621 के साथ गूगल असिस्टेंट और Apple Siri वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट का सपोर्ट भी मिलेगा। आइए आपको बताते हैं Boat के इन इयरबड्स की एक्चुअल कीमत और फीचर्स के बारे में

Boat Airdopes 621 की कीमत 

boAt Airdopes 621 - Best Bluetooth Earbuds – boAt Lifestyle


इन ट्रू वायरलेस इयरबड्स की इंट्रोडक्टरी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। अगर आप इस इयरबड्स को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं। वहीं कलर ऑप्शन की बात करें, तो इन इयरबड्स में आपको एक्टिव ब्लैक और व्हाइट फ्रॉस्ट मिलेंगे।

tws earphones under 3000: Boat Airdopes 621 TWS ईयरफोन्स भारत में लॉन्च, कम  कीमत में मिलेगी 150 घंटे तक की बैटरी लाइफ - boat airdopes 621 tws earphones  launched this tws earbuds

Boat Airdopes 621 के खास फीचर्स 
Boat के इन इयरबड्स में टच कंट्रोल और IWP टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। इस तकनीक के जरिए केस के ओपन होते ही क्विक पेयरिंग करने में मदद मिलेगी। डिवाइस में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है जो 10 मीटर की दूरी पर भी मजबूत कनेक्शन ऑफर करता है। वॉटर और स्वैट रसिस्टेंस के लिए इयरबड्स को IPX7 रेटिंग भी मिली हुई है। कंपनी का दावा है कि यह इयरबड्स कुल 150 घंटे तक का प्ले बैकअप देंगे। सिंगल चार्ज पर एक इयरबड 5.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। Boat Airdopes 621 में 35 mAh की बैटरी लगी है।

boAt Airdopes 621 with up to 150 hours of battery life with 2600mAh  charging case launched for Rs. 2999

वहीं केस में 2,600 mAh की बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह इयरबड्स  5 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएंगे। 

संबंधित खबर -