बारात लेकर जा रही बोलेरो धरधरी नदी में बही, लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई

यास चक्रवाती तूफान धीरे धीरे गंभीर होती जा रही है। तूफान के कारण लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति कई नदियों में देखने को मिल रही है। सदर प्रखंड के गांव हेसला के नजदीक बुधवार देर शाम को एक बारात लेकर जा रही बोलेरो धरधरी नदी में बह गई। बोलेरो से जा रहे सभी बाराती अपनी जान कूद कर बचाने में कामयाब रहे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लातेहर प्रखंड के तहत गांव हेसला निवासी कृष्णा प्रजापति के बेटे प्रेम प्रजापति शादी थी। प्रेम प्रजापति की बारात गढ़वा जिले के कल्याणपुर गांव के लिए बुधवार को निकली थी। यास तूफान के कारण लगातार हो रही बारिष से धरधरी नदी में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। लोग धरधरी नदी पर पुल नहीं बने होने के कारण नदी पार कर आवागमन करते है।
बोलेरो गाड़ी से आ रही बाराती धरधरी नदी पहुंची तो बोलेरो ड्राइवर ने बाराती समेत गाड़ी को धरधरी नदी को पार करने लगा। लेकिन धरधरी नदी में पानी के धारा बहुत तेज बह रही थी जिस कारण बोलेरों गाड़ी पानी की तेज धारा के साथ बहने लगी, ऐसा देख बोलेरों पर सवार बाराती शोर शराबा करने लगे।
बेलेरो गाड़ी तेज बहाव के चलते पलट गई। इस दौरान बोलेरो चालक और गाड़ी पर सवार बारातियों नंददेव प्रजापति, गुठल प्रजापति एवं सीतराम प्रजापति ने कूद कर अपनी जान बचायी।
धरधरी नदी के दूसरे तरफ रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूरों ने बोलेरो गाड़ी को पानी की तेज धारा में बहते हुए देखा तो कुछ मजदूरों ने रस्सी से बांधकर गाड़ी को बहने से बचाया। पानी की वजह से अभी गाड़ी को नहीं निकाला जा सका हैं। बोलेरो गाड़ी धरधरी नदी में ही रस्सी के सहारे गुरूवार को बंधा था। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।