बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्वारंटीन वीडियो

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। अभी तक कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर होम क्वारंटीन का एक वीडियो शेयर किया है। एकता के इस वीडियो पर सेलेब्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं। ईशा गुप्ता कोरोना की चपेट में आने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जानकारी दी है।
आपको बता दें ईशा गुप्ता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘सभी सुरक्षा मानकों को पालन करने के बाद भी मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। मैं कोविड नियमों का पालन कर रही हूं और अपने आपको होम क्वारंटीन कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं पहले से भी ज्यादा मजबूत बनकर वापस आऊंगी। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें। अपना बहुत ध्यान रखें और मास्क को ऊपर करना बिल्कुल ना भूलें।