खेतों में मिला बम, धमाके से एक जानवर की मौत

 खेतों में मिला बम, धमाके से एक जानवर की मौत

लालगंज में बम मिला है. धमाके से एक जानवर के जबड़े भी उड़े है. अरेरे घबराइये मत, शहर पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है, बल्कि शहर सुरक्षित है. जो बम मिला है, वो है प्यजुआ बम, तिरहुत बांध से सटे वृंदावन गांव की झाड़ियों में बम मिलने से हड़कम्प मच गया। पहले तो हल्ला हो गया की कोई भयानक बम है, लेकिन प्रशासन की मदद से तुरंत ही स्थिति स्पष्ट कर दी गयी.

बम मिलने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल लालगंज थाना को दी। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला, पी एस आई सुनील कुमार के साथ पहुंच कर ग्रामीणों की निशानदेही पर बम को बरामद कर उसे विनष्ट कर दिया। सीबी शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के मुताबिक पांच बम बरामद हुए. एक बम फट गया था जिसकी चपेट में एक कुत्ता आ गया था.  इससे किसी व्यक्ति के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है .

बम को खत्म कर दिया गया है। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि दिन में खेत में घूम रहे अजय सिंह का बेटा बम से बल बाल बचा और उन्हें बम का पता चला. एक कुत्ता खाने वाला सामान समझ उस बम को खा गया और फटने से बुरी तरह घायल हो गया, कुत्ते का जबड़ा फट गया। ग्रामीण इसे प्याजू बम या यूं कहें कि प्यजुआ बम बता रहे हैं जिसे जंगली सूअरों मारने में उपयोग किया जाता है। बम बांध के नीचे वर्तमान में लखन‌उ में कार्यरत एसपी रवि रंजन सिंह के दरवाजे से सटे जंगल की झाड़ियों और बांध के उस पार के खेतों में मिला। इन बमों को समय रहते पुलिस प्रशासन ने खत्म कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह बहुत खतरनाक था और इसकी चपेट में कोई व्यक्ति आता तो उसकी जान भी जा सकती थी. फिलहाल पुलिस ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है.

संबंधित खबर -