पटना के फन रीजेंट सिनेमा के गेट पर बमबाजी, टिकट ब्लैक करने से रोका तो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

पटना के फन रीजेंट सिनेमा हॉल कैम्पस में आपराधिक वारदात हुई है। बदमाशों ने सिनेमा हॉल के गेट पर बम पटका है। वो भी एक नहीं, बल्कि दो-दो। इस वारदात के बाद से जबरदस्त हड़कंप मच गया है। इस वारदात में सिनेमा हॉल के मैनेजर संजीत पांडेय और सिक्युरिटी गार्ड शिशुपाल बाल-बाल बच गए। पूरी वारदात सिनेमा हॉल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
आपको बता दें हॉल में एक्टर सन्नी देओल की फिल्म गदर-2 लगी है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मैनेजर के अनुसार भीड़ को देख बदमाश जबरन टिकट को खरीदकर ब्लैक में बेचना चाहते थे। इसका विरोध मैनेजर और गार्ड ने किया था। पहले सिक्युरिटी गार्ड से की बहसवारदात बुधवार की देर रात की है। मैनेजर के अनुसार हॉल में नाइट शो चल रहा था।
इंटरवल हो चुका था रात 11:43 बजे अचानक 2 अपराधी आए। दोनों शराब के नशे में धुत थे। दोनों ने हॉल के एंट्रेंस गेट पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड शिशुपाल से बहस की। गाली-गलौज किया। उसके साथ मारपीट की कोशिश की। करीब 15 मिनट तक रहे। इसके बाद वहां से वापस चले गए। एक बम फटा और एक रह गया। दोनों बदमाश करीब 30 मिनट बाद वापस आए। फिर बहस शुरू की। तब आवाज सुन मैनेजर संजीत पांडेय मौके पर पहुंचे। इन्हें भी बदमाशों ने धमकी दी।