अयोध्या में रामलाल प्रतिष्ठा के दौरान केसरिया रंग में डूबा बंगाईगांव शहर,,लोगो में उत्साह
23 जनवरी 2024 : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन तथा 22 जनवरी को निचले असम के दिन पूरा बंगाईगांव शहर राम मय हो गया एवं केसरिया रंग में रंगा हुआ दिख रहा था। लोगों में जोश का सुमार इस कदर था कि सभी बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग अपने-अपने अंदाज में इस दिन को यादगार बनाने में लगे हुए थे । सुबह सूर्य की किरण निकलने के पहले ही भक्त राम के गुणगान में लग गए थे। शहर के सभी भागों में लोगों ने अपने घरों में केसरिया रंग के राम की छवि वाले पताका लगाकर तथा एक दूसरे को बधाइयां देते हुए, मिठाई खिलाते हुए जश्न मना रहे थे ।
केसरिया पताका खरीदने की होड़ इस कदर थी कि सुबह किसी भी विक्रेता के पास एक भी राम छवि वाला पताका नहीं बचा। लोगों ने जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की थी तथा रंग-बिरंगे ढोलों से सजाया गया था एवं डीजे के द्वारा राम नाम के भजनों की गूंज हो रही थी । छोटे बच्चे राम,लक्ष्मण व सीता की वेश में नजर आ रहे थे तो बुजुर्ग लोग अपने घरों में राम की पूजा एवं आरती करने में व्यस्त थे। सुबह बंगाईगांव जिला महेश्वरी सभा व महेश्वरी महिला मंडल ने पूरे मारवाड़ी समाज की राम मंदिर, बड़ा बाजार से बी ओ सी गेट स्थित हनुमान मंदिर तक एक प्रभात फेरी निकाली जिसमें समाज के सभी लोगों ने सम्मिलित होकर भरपूर सहयोग दिया । महिलाएं केसरिया साड़ी में केसरिया साफा के साथ तथा पुरुष कुर्ता पजामा पहने कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे थे । रास्ते में लोगों ने चाय पानी की सेवा देते हुए सभी का हार्दिक स्वागत किया।
दोपहर को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा चिला राय स्टेडियम से रोलिंग मिल तक एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के सभी लोगों ने हिस्सा लिया। यह विशाल शोभा यात्रा केसरिया रंगों के झंडों, साफो से एवं केसरिया कपड़ों से पटी हुई थी । ऐसा धार्मिक जन सैलाब पहले कभी देखने को नहीं मिला । ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरा शहर अयोध्या में तब्दील हो गया है। इस रैली में सभी वर्गों के लोगों के साथ बच्चों एवं महिलाओं में भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। बड़ा बाजार स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम मंदिर कमेटी द्वारा भी सुबह से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। दोपहर को एक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अपार भक्तों ने उपस्थित होकर राम भजनों का आनंद लिया। इस दौरान बच्चों ने राम भजन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया एवं अन्य प्रस्तुतियां भी दी। इस मंदिर को विद्युत साज से भी सजाया गया था एवं शाम को दीपोत्सव मनाया गया।
बी ओ सी गेट स्थित हनुमान मंदिर में भी दिन भर विभिन्न कार्यक्रम हुए जिसमें रामलला, राम दरबार का पूजन अभिषेक एवं हवन किया गया। बच्चों के बीच चित्रांगन प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस के साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं राम भजन पर नृत्य किए गए । इसके अलावा पालपाड़ा, पंपु हाउस छठ पूजा सेवा समिति, रॉबिन हुड आर्मी एवं अणुव्रत समिति ने संयुक्त संयुक्त रूप से सब्जी पूरी, हलवा का वितरण किया जिसमें कई भक्तों ने इसका लाभ लिया। सूर्य के ढलते ढलते पूरा शहर दीपक की रोशनी से जगमगा गया । सभी ने अपने-अपने प्रतिष्ठा में तथा घरों में दीपों की सुंदर रोशनी की थी। उधर थीम पार्क में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11 हजार दीपकों की सुंदर रोशनी कर के सबका मन मोह लिया । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा महा विष्णु यज्ञ, भागवत पाठ एवं दीप प्रज्वलन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। रात को कई लोगों ने अच्छी आतिशबाजी की जिससे दिवाली जैसी रौनक वापस लौट आई। कुल मिलाकर आस्था के इस पर्व पर सभी लोगों ने रामलला के आगमन का उत्सव बड़े धूमधाम से एवं उल्लास के साथ मनाया ।