Booster Dose : आज से हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल के लोगों को मिलेगा कोरोना की तीसरी डोज
भारत में आज 10 जनवरी, सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल के अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 दिसंबर को इसकी घोषणा की थी। कोरोना की तीसरी लहर के बीच बूस्टर डोज को काफी जरूरी माना जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते दिन रविवार को ट्वीट कर बताया कि तीसरी खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को SMS भेजकर स्मरण कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को कार्यक्रम के अनुसार कोरोना की तीसरी डोज दी जाएगी।
आपको बता दें, कोरोना की तीसरी डोज को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि कौन सा वैक्सिन लगाया जायेगा। इस सवाल को भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी लोग बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं, उन्हें वहीं वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो खुराक उन्हें मिल चुकी है। मतलब अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगने वाली है।