किसान आन्दोलन में पहुंचे बॉक्सर विजेंद्र सिंह, राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार वापसी का किया ऐलान

 किसान आन्दोलन में पहुंचे बॉक्सर विजेंद्र सिंह, राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार वापसी का किया ऐलान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आन्दोलन के 11 वें दिन भी अन्नदाता राजधानी की सड़कों पर डटे हुए हैं| किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवे दौर की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला| वहीं किसानों के 8 दिसंबर के भारत बंद को देशभर में व्यापक समर्थन मिल रहा है|

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह दक्षिणी दिल्ली से होंगे कांग्रेस उम्मीदवार - boxer vijender  singh to be congress candidate from south delhi - Sports Punjab Kesari

अब कांग्रेस और टीआरइएस ने भी इस बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है| इससे पहले ट्रांसपोर्टर भी इस बंद को अपना समर्थन दे चुके हैं| आपको बता दें कि किसानों और सरकार की शनिवार को हुई लम्बी बातचीत और मंथन के बाद तय सिर्फ यह हो सका कि अगले दौर की बातचीत 9 दिसंबर को होगी|

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए बॉक्सर विजेंदर सिंह ,सिन्धु बॉर्डर पहुंचे| सिंह ने कहा, “अगर सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती तो मैं सरकार को खेल का सबसे बड़ा सम्मान राजीव गाँधी खेल पुरस्कार वापस करूंगा|”

संबंधित खबर -