BPSC 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक की आंसर-की जारी, 4 जून को हुई थी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का आंसर की जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने BPSC 32वीं बिहार न्यायिक सेवा के का परीक्षा दिया था। वह BPSC वेबसाइट पर जा कर अपना आंसर की देख सकते हैं। BPSC ने प्रश्न पत्र श्रृंखला ए, बी, सी और डी के लिए सामान्य अध्ययन और कानून विषयों की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक आंसर की 2023 को bpsc.bih.nic.in.vices से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें BPSC के तहत पीएससी की इस प्रारंभिक परीक्षा के जरिए कुल 155 रिक्त पदों पर योग्य अभियर्थी का का चयन किया जायेगा। BPSC ने यह परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी। BPSC ने बताया कि ईमेल के माध्यम से उम्मेदवारों द्वारा प्राप्त ऑब्जेक्शन रिव्यू के लिए विचार नहीं किया जाएगा। कहा कि, उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन का रिव्यू एक्सपर्ट की एक समिति द्वारा की जाएगी। फाइनल आंसर की उसी के अनुसार तैयार की जाएगी। फाइनल आंसर की का इस्तेमाल करके OMR शीट की जांच होगी।
जो उम्मीदवार इन आंसर की के किसी भी आंसर पर ऑब्जेक्शन फाइल करना चाहते हैं, उन्हें इसे ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। वह नोटिफिकेशन पर दिए गए प्रारूप में नाम, रोल नंबर और पते के साथ अपनी ऑब्जेक्शन भेज सकते हैं। पोस्ट से ऑब्जेक्शन पाने करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है।