BPSC 64 वीं संयुक्त का रिजल्ट जारी, जाने Top 10 की की सूची

 BPSC 64 वीं संयुक्त  का रिजल्ट जारी, जाने Top 10 की की सूची

बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में 1 हजार 454 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। वही, अगर बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं की भर्ती परीक्षा में कुल आवेदनों का बात करें तो 4 लाख 71 हजार 581 उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया था।

उसके बाद आयोग द्वारा दिसंबर 2018 में प्रारम्भिक परीक्षा आयजित की गई। जिनमें 3 लाख तक परीक्षार्थी शामिल हुए। इस प्रारंभिक परीक्षा में 19 हजार से अधिक परीक्षार्थी पास किए थे।

उसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 18 हजार 534 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और परीक्षा में 15 हजार 800 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा का परिणाम 16/07/2020 को घोषित किया गया। जिनमें से 3 हजार 799 अभ्यर्थी में सफलता प्राप्त की।

Read More: बिहार में हो सकता है Lockdown समाप्त

उसके बाद साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के बाद कुल 1 हजार 454 अभ्यर्थियों को अंतिम सफल घोषित कर दिया है। इसमें से टॉपरों की बात करें तो पहले स्थान पर ओम प्रकाश गुप्ता, दूसरे पर विद्यासागर, तीसरे पर अनुरागा, चौथे पर आंनद विशाल, पांचवें पर शशांक बरनवाल,छठे पर अजित कुमार, सातवें पर आलोक कुमार,आठवें पर निखिल कुमार, नौवें पर राघवेंद्र मणि त्रिपाठी और दसवें पर दिलीप कुमार है।

संबंधित खबर -