बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज से,जानते हैं आवेदन की प्रक्रिया

 बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज से,जानते हैं आवेदन की प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आज से पंजीकरण की शुरुआत होगी| रेजिस्ट्रेशन लिंक के सक्रीय होने के बाद, इच्छुक व पात्र उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर,2020 है| ओफिशियक नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में ५६२ रिक्तियां भरी जाएगी| इस परीक्षा की संभावित तिथि 27 दिसम्बर,2020 है|

कैसे करें आवेदन? उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर जाएं। अब रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे। आवेदन करने से पूर्व शुल्क का भुगतान करें।

उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अगली तिथि को आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। आवेदन फॉर्म भरने के लिए, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकेंगे। फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड कर लें व इसकी हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें।

बता दें कि आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन से संबंधित गाइडलाइन देख सकते हैं।

संबंधित खबर -