BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी, 21 नवंबर से शुरू होगी आवेदन
BPSC 67TH CCE MAINS 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू की जा सकती हैं।
आपको बता दें इससे पहले, बिहार लोक सेवा आयोग ने 17 नवंबर की शाम को 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। BPSC द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी। इसमें आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 11607 उम्मीदवारों को क्वालिफाई घोषित किया था।
इसके साथ ही प्रीलिम्स परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना एवं परीक्षा संबंधी अन्य दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर, 2022 तय की गई है। BPSC की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए 726 रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा।