12 फरवरी से BPSC 68वीं पीटी परीक्षा, 850 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 4 लाख 34 हजार 661 छात्रों का आवेदन  

 12 फरवरी से BPSC 68वीं पीटी परीक्षा, 850 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 4 लाख 34 हजार 661 छात्रों का आवेदन  

बिहार लोक सेवा आयोग पहली बार निगेटिव मार्किंग के तहत पीटी की परीक्षा लेने जा रहा है। 67वीं परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या 324 है। जो की 12 फरवरी, रविवार को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी I इसको को लेकर आयोग ने दिशा-निर्देश भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर रखा है। इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने और सभी परीक्षा केंद्रों को रद्द करने के साथ पुनर्परीक्षा लेने से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई थी।  बल्कि बिहार लोक सेवा आयोग की भी खूब फजीहत हुई थी। 

आपको बता दें आयोग ने साफ-साफ कहा है कि कदाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों को 5 साल के लिए परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा। परीक्षा के बारे में अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के लिए डिबार किया जाएगा। इतना ही नहीं इन परीक्षार्थियों के बारे में यूपीएससी सहित विभिन्न राज्यों की पीसीएस को भी जानकारी भेजी जाएगी।

जानकारी के अनुसार BPSC ने 68 वीं पीटी के लिए बिहार के 38 जिलों में 850 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पटना में 68 केंद्रों पर 40478 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि इस बार की पीटी परीक्षा में 4 लाख 34 हजार 661 आवेदन आए हैं। पीटी की परीक्षा में पहले ही की तरह 150 प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन इस बार वन फोर्थ नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। यानी 4 सवालों के गलत उत्तर आप देंगे तो आपके एक नंबर काट लिए जाएंगे।

संबंधित खबर -