BPSC 69th Result: बीपीएससी 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, कुल 470 अभ्यर्थी सफल

 BPSC 69th Result: बीपीएससी 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, कुल 470 अभ्यर्थी सफल

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते दिन मंगलवार को 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है I परीक्षा में कुल 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, राजस्व शिक्षा सेवा में 361 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि CDPO में 10 उम्मीदवार सफल हुए हैं I जारी रिजल्ट के मुताबिक उज्ज्वल कुमार ने टॉप किया है I

वही वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी व समकक्ष में 98 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि पुलिस उपाधीक्षक अभियान व पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी में 1 अभ्यर्थी सफल हुए हैं I कुल 475 पदों के लिए यह वैकेंसी जारी की गई थी I प्रदेश में पीसीएस स्तर के 475 पदों की वैकेंसी के लिए मुख्य परीक्षा में 1295 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जो इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे I अक्टूबर के अंत तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो गई थी और आज उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है I

आपको बता दें वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी और समकक्ष के 100 रिक्त पदों में से 98 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और दो पद रिक्त रह गए हैं I इसके अलावा राजस्व सेवा, शिक्षा सेवा समेत कई अन्य पदों के लिए 362 रिक्तियों में से 361 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और एक पद रिक्त रह गया है I बाल विकास परियोजना अधिकारी के सभी 10 पद भर दिए गए हैं I सफल अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं और इसके लिए वेबसाइट के होम पेज जाना होगा I जहां पर रिजल्ट का लिंक दिखेगा, इसके बाद उस पर क्लिक करें I जिसके बाद एक पेज खुल कर आएगा, जहां अपना रोल नंबर डाल कर जिस पद के लिए आवेदन किया है, उसे खोलकर चेक कर सकते हैं I अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर के जरिए ही रिजल्ट का पता चलेगा I

संबंधित खबर -