BPSC Head Master Recruitment 2022: प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक कर रहे ऑनलाइन आवेदन

 BPSC Head Master Recruitment 2022: प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक कर रहे ऑनलाइन आवेदन

BPSC Head Master Recruitment 2022: BPSC द्वारा आयोजित होने वाली प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। जिन शिक्षकों की सेवा ट्रेनिंग अवधि से 8 साल पूरी हो चुकी है उन्हें ही इस आवेदन को भरने का मौका दिया गया है।आवेदन भरने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित है। 

आपको बता दें संभावना है कि इस डेट को आगे कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। वही, जैसे-जैसे डेट करीब आ जा रहा है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में भी तेजी आ रही है। इसको लेकर RTPS काउंटर पर आवासीय, आय, क्रीमी लेयर समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शिक्षकों की भीड़ देखी जा रही है। 

 गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने राज्य के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर यानी प्रधानाध्‍यापक के 6421 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी। अब 21 अप्रैल 2022 तक आवेदन और 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन की जा सकेगी। 

संबंधित खबर -