BPSC: ज्वाइनिंग की मांग को लेकर चयनित सहायक अभियंता अभ्यर्थियों बेली रोड को किया जाम

 BPSC: ज्वाइनिंग की मांग को लेकर चयनित सहायक अभियंता अभ्यर्थियों बेली रोड को किया जाम

ज्वाइनिंग की मांग को लेकर चयनित सहायक अभियंता अभ्यर्थियों ने सोमवार को विश्वशरैया भवन के सामने बेली रोड को जाम क्र दिया I लगभग एक घंटा तक रोड को जाम रखा I पहले अभ्यर्थियाें ने अपनी मांगों को लेकर बंद कर दबाव बनाने का प्रयास किया I लेकिन फिर पूरे बेली रोड के आवागमन को ही ठप कर दिया I इससे लगभग तीन किमी लंबा जाम लग गया I वे अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे I

आपको बता दें प्रदर्शन कर रहे 70 से 80 अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे नवनीत कुमार ने बताया कि सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल असिस्टेंट इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए चार विज्ञापन 01-04 /2019 आठ मार्च 2019 को BPSC के द्वारा निकाला गया I सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरों के कुल 305 पदों पर इनके तहत नियुक्ति होनी थी I12-13 मार्च 2022 को इनकी परीक्षा ली गयी और 15 जून को इनका रिजल्ट भी आ गया I 30 जुलाई से एक अगस्त के बीच सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन भी हो गया I लेकिन विभागों के द्वारा उनको ज्वाइनिंग लेटर देने में विलंब होता रहा I

उसके बाद 9 नवंबर को भर्ती नियमावली में संशोधन कर दिया गया और इसमें संविदाकर्मियों को अंकों के आधार पर अधिमान्यता एवं उम्र सीमा में शिथिलीकरण को मंजूरी दे दी गयी I साथ ही बिहार अभियंत्रण सेवा वर्ग – 2 नियमावली 2019 के नाम से इन्हें 6 मार्च 2019 से ही लागू कर दिया जो विज्ञापन निकालने की तिथि से तीन दिन पहले की तिथि है I इससे चयनित अभ्यर्थी आशंकित हो गये हैं कि उनका परीक्षा परिणाम भी इससे प्रभावित होगा I

संबंधित खबर -