BPSC Teacher Exam: किसी ने स्टेशन पर बिताई रात, किसी ने बैठे-बैठे सुबह का किया इंतजार
बिहार में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों के लिए आज से परीक्षा शुरू हो गई है I आज पहला दिन है I 25 और 26 अगस्त को भी परीक्षा ली जाएगी I 8 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं I सबसे बड़ी बात है कि बाहर से भी अभ्यर्थी आए हैं I ऐसे में परीक्षा से एक दिन पहले पटना पहुंचे अभ्यर्थियों की फजीहत हो गई I किसी को होटल में कमरा नहीं मिला तो किसी ने बैठकर रात गुजारी और सुबह का इंतजार किया I
वहीं जिसे स्टेशन पर जगह मिल गई वह प्लेटफॉर्म पर ही सो गया I पटना जंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है I परीक्षा से ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार की शाम से पटना जंक्शन पर अभ्यर्थी पहुंचने लगे I स्टेशन पर जब ट्रेन आई तो पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी I इसका एक वीडियो भी सामने आया है I वीडियो में हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी दिख रहे हैं I वायरल वीडियो पर RPF के ASI केके सिंह ने कहा कि पटना रेलवे स्टेशन पर रात में शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं उमड़ी थी I हर दिन जितने लोग दिखते हैं उतने ही थे I सब नॉर्मल था I जो वीडियो वायरल हो रहा है शिक्षक अभ्यर्थियों का वह भीड़ रेलवे स्टेशन पर नहीं थी I वीडियो पूराना हो सकता है I
आपको बता दें राजधानी पटना ही नहीं बल्कि यही हाल प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिखे हैं I भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत कई जिलों में भी अभ्यर्थियों को होटल या गेस्ट हाउस मिलने में समस्या हुई जो ट्रेन से आया वो स्टेशन पर और जो बस से आया उसने बस स्टैंड पर ही रात गुजार ली I बता दें कि परीक्षा के लिए प्रदेश में 850 के आसपास सेंटर बनाए गए हैं I लाखों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे I