BPSC Teacher News: BPSC शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से होगा डाउनलोड
शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए 2 दिसंबर से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे I आयोग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है I दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा I इस बार कुल 7.32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि पहले चरण में 8.26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था I परीक्षा केंद्र के कोड की विस्तृत जानकारी 5 दिसंबर को उपलब्ध कराई जाएगी I
आपको बता दें 8 से 12 दिसंबर तक एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी I परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की रहेगी I परीक्षा के लिए दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है I ये सभी परीक्षाएं प्रदेश भर के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी I विभिन्न कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा I ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं I वहीं, एडमिट कार्ड को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक्स पर लिखा कि ‘हम हर साल 30 सितंबर को सीसीई पीटी और हर साल जनवरी के पहले सप्ताह में मेन्स आयोजित करने की योजना बना रहे हैं I
वही इंटीग्रेटेड 69वीं सीसीई मेन्स परीक्षा 3-7 जनवरी 2024 और 70वीं सीसीई पीटी 30 सितंबर को आयोजित होने की संभावना है I टीआरई भी हर साल अगस्त के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है I’ बता दें कि परीक्षा में सभी विषयों के 150 अंक निर्धारित होंगे और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे I बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी I अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे I