बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस

 बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज वीर बाल दिवस मनाया गया जो की सिख धर्म के 10 -वे गुरु ,गुरु गोविंद सिंह तथा उनके पुत्रों के द्वारा दिए गए बलिदान को समर्पित है इस कार्यक्रम की घोषणा 9 जनवरी 2022 को देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने मनाने का आग्रह किया था तभी से यह 26 दिसंबर को प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है I

इस अवसर अनुराग जी ने अपने विचारों के माध्यम से निकलती श्वास बोलेगी हमारी लाश बोलेगी यही दीवार बोलेगी हजारों बार बोलेगी हमारे देश की जय हो पिता दशमेश की जय हो हमारे धर्म की जय हो गुरु ग्रंथ की जय हो” गुरु गोविंद जी के सबसे छोटे पुत्र जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह जो कि उस समय 9 वर्ष और 6 वर्ष के थे दिए गए बलिदान को याद करते हुए अजीत सिंह और जुझार सिंह कि शहीद होने की घटना को विस्तार से बताया I

इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रोहित जी ने बताया कि वीर बाल दिवस की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने 9 जनवरी 2022 को की थी जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह को धर्म परिवर्तन न करने की वजह से मुगलों ने दीवार में चुनवा दिया था उन्होंने बताया कि इस बलिदान से प्रत्येक भारतीय नागरिक को प्रेरणा लेनी चाहिए I अंत में प्रधानाचार्य जी ने बताया की चार बालकों के द्वारा दिए गए बलिदान को देश सदैव याद रखेगा और इस बलिदान से देश के प्रत्येक नागरिक को हर परिस्थिति में धर्म और देशभक्ति को बचाए रखना चाहिए इस कार्यक्रम में बी के सिंह , राकेश , संजय  धर्मवीर, रामवीर , गोपाल,  राहुल , भास्कर , सनी , यशवीर , वर्मा , अमित , अंजू  ,रूबी , रंजन , रेनू , रागिनी ,  कविता , रंजना , उपस्थित रहे अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी से इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ I

संबंधित खबर -