कंगना के कार्यालय में तोड़फोड़ की कार्रवाई से शरद पवार नाराज

 कंगना के कार्यालय में तोड़फोड़ की कार्रवाई से शरद पवार नाराज

महाराष्ट्र बीएमसी द्वारा कंगना के कार्यालय में तोड़फोड़ की कार्रवाई बहुत से लोगों को रास नहीं आई है। महाराष्ट्र सरकार में शामिल राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि कंगना को बीएमसी की कार्रवाई ने बोलने का मौका दे दिया है। अवैध निर्माण मुंबई में और भी है। यह देखने की जरूरत है कि कंगना के ऑफिस को अधिकारियों ने गिराने का निर्णय क्यों लिया। 


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बुधवार देर षाम शरद पवार ने उनके आधिकारिक निवास वर्षा में मुलाकात की। समझा जा रहा है कंगना प्रकरण पर 50 मिनट की मुलाकात में गहन चर्चा हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि मराठा आरक्षण को लेकर भी इस मुलाकात में चर्चा की गयी है। इधर महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख को धमकी भरा फोन नागपुर स्थित कार्यालय से मिलने की सूचना है।


षिवसेना का बीएमसी पर प्रभुत्व है। आवासीय इलाके में कार्यालय खोलने की शिकायत कंगना के खिलाफ 2018 से लंबित है। हालांकि 94 हजार लगभग शिकायतें इस तरह की बीएमसी के पास है। मंगलवार को कंगना ने कहा है कि मंगलवार से पहले बीएमसी द्वारा कोई नोटिस नही मिली है। वही प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फड़नवीस ने इस कार्रवाई को कायरतापूरर्ण करार दिया है। 

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -