Breaking News: अमरनाथ हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत, 40 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 Breaking News: अमरनाथ हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत, 40 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में अब तक 15 श्रद्धालुओं के मौत हो गई है I अभी 40 लोग लापता हैं। मृतकों में 7 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। इमने से दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। 

वही, घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि 40 लोग लापता है और 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। करीब 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। है। अचानक आई बाढ़ की वजह से 25 टेंट तबाह हो गए हैं। साथ ही तीन सामुदायिक किचन भी डैमेज हुए हैंI जो श्रद्धालुओं को भोजन मुहैया कराने के लिए बनाया गया था।

आपको बता दें भारतीय सेना द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। साथ ही लापता लोगों को तलाशने का काम भी जारी है। 2 वॉल राडार और 2 खोजी कुत्तों को पवित्र गुफा में ले जाया गया है। इन्हें शरीफाबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान के लिए घटनास्थल तक ले जाया गया।

संबंधित खबर -